दिल्ली के लक्ष्मी नगर में तीन मंजिला इमारत ढही ,कई मलबे के नीचे दबे
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:47 AM IST
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में तीन मंजिला इमारत ढही ,कई मलबे के नीचे दबे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. लक्ष्मी नगर इलाके में शनिवार की देर रात 1:15 पर एक तीन मंजिला इमारत ढह गई इस हादसे में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। जिनमें से अब तक सिर्फ 4 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
इलाके के लोगों का कहना है कि ये इमारत काफी जर्जर हालत में थी। नगर निगम से शिकायत भी की गई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक इमारत ढहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। चार लोगों को घायल अवस्था में निकाला जा चुका है जबकि कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है।
Created On :   2 July 2017 8:26 AM IST
Next Story