बल्कर ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर, महिला समेत 2 की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत गूगड़ गांव के पास तेज रफ्तार बल्कर ट्रक की ठोकर लगने से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गुरूवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे पवन यादव निवासी पकरिया, अपने ऑटो-रिक्शा क्रमांक एमपी 21 आर 4135 में झुकेही की तरफ से आया और गूगड़ बस स्टैंड पर ऑटो रोककर सवारी उतारने लगा, तभी पीछे से आए बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 4486 के चालक रामकिशोर पुत्र फूलचंद पटेल 45 वर्ष, निवासी करौंदी, जिला कटनी, ने तेज गति से वाहन चलाकर ऑटो को ठोकर मारते हुए कुछ दूर तक घसीट ले गया, जिससे ऑटो के आगे खड़ा चाट-फुल्की का ठेला भी चपेट में आ गया। इस भीषण हादसे में ऑटो में बैठी महिला गिरजा बाई पति रामदीन विश्वकर्मा 60 वर्ष, निवासी पाला और रामेश्वर यादव पुत्र मंटू यादव 35 वर्ष, निवासी गूगड़ की गंभीर चोट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कटनी भेजे गए घायल
वहीं ऑटो चालक पवन यादव और यात्री उर्मिला बाई बुरी तरह घायल हो गए, जिनको एम्बुलेंस से उपचार के लिए कटनी जिला अस्पताल भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद मौके से भागे बल्कर ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकडऩे के साथ चालक को भी गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
Created On :   24 Feb 2023 2:05 PM IST