- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कांग्रेस नेता सहित रसूखदारों के...
कांग्रेस नेता सहित रसूखदारों के अवैध निर्माणों पर चला बुल्डोजर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम ने शनिवार को शहर के कुछ रसूखदारों के अवैध निर्माणों पर कठोर कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से बिना अनुमति के किए गए निर्माण तोड़ दिए गए। इस दौरान जहाँ नाले के ऊपर गलत तरीके से बनाए गए पार्क के निर्माण को तोड़ा गया, वहीं चौथा पुल के पास लेफ्ट टर्न में बना 70 एमएम रेस्टॉरेंट को भी तहस-नहस कर िदया गया। तीसरी कार्रवाई सिंधी कैम्प क्षेत्र में की गई जहाँ कांग्रेस नेता के सड़क किनारे बने कार्यालय को भी जमींदोज कर दिया गया। रेस्टॉरेंट की कार्रवाई को लेकर जमकर विवाद हुआ और पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए भाजपा नेताओं ने पक्षपात का आरोप लगाया।
जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई के तहत शनिवार को सबसे पहले घंटाघर ओमती नाले पर मोहम्मद रज्जाक द्वारा बनाए गए पार्क के झूले और गेट को तोड़ा गया, ताकि आम लोगों की आवाजाही आसानी से हो सके। इसके बाद चौथा पुल के समीप सड़क किनारे बने प्रणीत वर्मा के 70 एमएम रेस्टॉरेंट के अधिकांश हिस्से को गिरा दिया गया। निगम का दावा है कि यह रेस्टॉरेंट बिना अनुमति के बना था और पार्किंग के लिए जगह नहीं छोड़ी गई थी। यहाँ भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और पुलिस के साथ झूमा-झपटी हुई। भाजपा ने इसे पक्षपात की कार्रवाई निरूपित िकया है। इसके बाद अतिक्रमण दस्ते ने भानतलैया में सड़क किनारे बनाए गए कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सोनकर गज्जू के कार्यालय को तोड़ दिया।
Created On :   14 Dec 2019 9:27 PM IST