- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश रईस चपटा के अवैध निर्माणों पर...
बदमाश रईस चपटा के अवैध निर्माणों पर चले बुल्डोजर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश रईस चपटा के अवैध िनर्माणों को तोड़कर पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने 2 करोड़ की सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। टेढ़ीनीम व बहोराबाग इलाकों में रईस ने रसूख की दम पर साढ़े 6 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर करीब 30 लाख की लागत से मकान, दुकान और गोदाम बना रखे थे, जिन्हें बुल्डोजरों से जमींदोज कर िदया गया। कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के िनर्देश पर हुईं कार्रवाइयों के दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक व निगम अधिकारी मौजूद रहे।
हनुमानताल पुलिस के अनुसार रईस अहमद अंसारी उर्फ चपटा पंचकुईयां ठक्कर ग्राम का रहने वाला है। जिसके िखलाफ हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, बमबाजी, जुआ-सट्टा समेत 15 अपराध दर्ज हैं। रईस क्षेत्र का पुराना बदमाश है, जिसने टेढ़ीनीम में 1 करोड़ कीमत की 4000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर 10 लाख की अनुमानित लागत से 2 हिस्सों में बड़ा गोदाम बना रखा था। इसी तरह बहोराबाग में 1 करोड़ कीमत की 2500 वर्गफीट शासकीय जमीन पर 20 लाख रुपए की लागत से मकान बना लिया था। इन दोनों जगहों को जमींदोज कर िदया गया।
विवाद की आशंका पर तैनात रहा फोर्स
इस कार्रवाई को लेकर िववाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए एएसपी िसटी गोपाल खांडेल, आईपीएस शशांक, एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, सीएसपी प्रियंका करचाम, टीआई अरविंद चौबे, उमेश गोल्हानी, िवजय ितवारी, िप्रयंका केवट, िनरूपा पांडे, विजय सिंह परस्ते अपने थानों के बल के साथ इलाके में तैनात रहे। इनके अलावा अतिरिक्त बल के साथ आरआई सौरभ ितवारी, नगर िनगम भवन अधिकारी मनीष तड़से, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी व अन्य अमला मौजूद था।
Created On :   31 March 2022 9:55 PM IST