- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस चालक ने बाइक को मारा कट, युवक की...
बस चालक ने बाइक को मारा कट, युवक की मौत, महिला घायल
-कृषि कॉलेज के सामने हुआ हादसा, बस चालक फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में कृषि कॉलेज के पास पनागर से जबलपुर आ रही एक यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार को कट मारा, जिससे बाइक बहकी और बाइक सवार सड़क पर गिरा और बस के पिछले चके के नीचे आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के िलए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि कृषि कॉलेज के पास रात साढ़े 8 बजे के करीब एक्सिडेंट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को राहगीरों ने बताया कि पनागर से जबलपुर जा रही हंसिका ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0281 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कृषि कॉलेज के पास पनागर की ओर जा रहे बिना नंबर की बाइक के चालक को सामने से कट मारा, जिससे बाइक बहकी और वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान बस का पिछला चका उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला घायल हुई है उसे 108 एम्बुलेंस से मेडिकल भेजा गया। उधर हादसे के बाद बस चालक कुछ दूरी पर बस खड़ी करके भाग गया वहीं उसमें सवार यात्री भी उतरकर भाग गए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। बाइक के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर मृतक की पहचान कराने के प्रयास शुरू किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बाइक किसी प्रीतम निवासी पनागर की होना बताई जा रही है।
Created On :   20 July 2021 11:19 PM IST