यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल दो की हालत गंभीर  

Bus full of passengers overturned, two dozen injured
यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल दो की हालत गंभीर  
यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल दो की हालत गंभीर  


डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनगढ़ी  एवं बहेरा के बीच   अपरहण 3 बजे सुखेजा बस कंपनी की यात्री बस एमपी-19-पी-1182  छतरपुर से पन्ना सतना जा रही थी। बस जैसे ही पन्ना से सतना के लिये यात्रियों को लेकर   निकली तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई।  सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। जिनमें से दो यात्रियों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घायलों को  पन्ना जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सुखेजा बस कंपनी की यात्री बस आज दिन में 3 बजे पन्ना से सतना के लिये यात्री लेकर जा रही थी तभी मोहनगढ़ी एवं बहेरा के मध्य छापर मोड़ पर बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार यात्री जीत खान पिता मुनीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना के दोनों पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गये है। वही बस का क्लीनर उमेश गड़ारी पिता लालजी गड़ारी उम्र 28 वर्ष निवासी पथरौंदा थाना नागौद जिला सतना का एक पैर पूरी तरह से टूट गया है। वहीं 65 वर्षीय वृद्धा छोटी कोल पति चंदू कोल निवासी सघमनिया जिला सतना के सिर पर चोट आई है। जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.आर.एस.त्रिपाठी, डॉ.आलोक गुप्ता, डॉ.डी.के.गुप्ता द्वारा किया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुये जीत खान निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना एवं बस क्लीनर उमेश गड़ारी की हालत काफी नाजुक होने के कारण 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल ही जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रीवा रफर किया गया है जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। 
घटना के बाद से वाहन चालक फरार
जैसे ही घटना स्थल पर यात्री बस पलटी तभी सुखेजा बस कंपनी का चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। जिसकी तलाश हेतु कोतवाली नगर निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर द्वारा एक टीम को रवाना किया गया है। मगर देर शाम तक तलाश करने के बाद भी बस के चालक का कोई सुराग नहीं लगा है। घटना पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी यात्री बस चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर। घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

Created On :   14 Jan 2020 5:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story