बिजली के खम्भे से टकराकर पलटी बस - दबने से किशोरी की मौत,चार घायल

Bus hit by electric pole, teenager dies after being hit, four injured
बिजली के खम्भे से टकराकर पलटी बस - दबने से किशोरी की मौत,चार घायल
बिजली के खम्भे से टकराकर पलटी बस - दबने से किशोरी की मौत,चार घायल

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत इचौल के पास राहगीर को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार बस बिजली के खम्भे से टकराकर पलट गई जिसकी चपेट में आने से  पैदल चल रही किशोरी की मौत हो गई। वहीं उसकी मां समेत 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्र्घटना की सूचना पर कलेक्टर व एसपी ने उचेहरा अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गहरवार टे्रवल्स की बस मंगलवार शाम को मैहर से सवारी लेकर सतना आ रही थी। तकरीबन साढ़े 6 बजे अहिरान टोला इचौल के पास कुछ पैदल तीर्थ यात्री अचानक सामने आ गए जिनको बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराते हुए पलट गई। इसी दौरान नित्यक्रिया के लिए जा रही 15 वर्र्षीय सानिया दाहिया पुत्री अयोध्या दाहिया बस के नीचे दब गई तो पीछे आ रही उसकी मां अनीता 45 वर्ष ठोकर लगने से दूर जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के प्रयास शुरु कर दिए तो डायल 100 पर भी सूचना दे दी। लिहाजा थाना प्रभारी सुधांशू तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। 
पांच की हालत गंभीर
अंदर फंसे यात्रियों को खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला गया और एफआरवी व 108 एम्बुलेंस से आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा भेज दिया गया। जहां अनीता दाहिया 45 के अलावा बस में सवार कुसुम गुप्ता पति रामकृपाल 45 वर्ष,सगीर अहमद पुत्र लल्लू 55 वर्ष, निवासी उचेहरा, आशीष सिंह बरगाही,  पुत्र रामखेलावन सिंह 38 वर्र्ष निवासी उचेहरा, शुभम दाहिया पुत्र रामश्रय 19 वर्ष निवासी इचौल,छोटेलाल साहू एवं विनय हरबोल को भर्ती कर लिया गया। जबकि शेष यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, बताया गया कि अनीता व कुसुम को उचेहरा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 
 

Created On :   2 Oct 2019 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story