- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हिस्ट्रीशीटर के कबाडख़ाने में बस,...
हिस्ट्रीशीटर के कबाडख़ाने में बस, ट्रक व क्रेन के इंजन मिले
-छापे में भारी वाहनों के इंजन, विद्युत वायर सहित 25 लाख का सामान जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दर्जन मामले में अपराधी हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी के कबाडख़ाने में सोमवार की रात पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा था। छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। जानकारों के अनुसार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अब तक करीब 10 लाख की कीमत के भारी वाहनों के इंजन सहित करीब 25 लाख कीमत का सामान जिसमें विद्युत वायर व अन्य उपकरण आदि जब्त किए गये हैं। वहीं छापे की भनक लगते ही शमीम कबाड़ी फरार हो गया है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाने की टीम द्वारा बीती रात खजरी खिरिया बायपास स्थित शमीम कबाड़ी के कबाडख़ाने में छापा मारा था। छापे के दौरान पुलिस वहाँ का दृश्य देखकर चौंक गयी। कबाड़ में भारी वाहनों के इंजन भरे पड़े थे। पुलिस द्वारा कबाड़ में मिले इंजनों के दस्तावेज पेश करने वहाँ काम करने वाले राकेश यादव से पूछताछ की गई लेकिन उसके द्वारा कोई दस्तावेेज पेश नहीं किए जा सके। देर रात पुलिस द्वारा क्रेन के जरिए करीब दस लाख कीमत के इंजन जब्त किए गए। छापे की यह कार्रवाई दूसरे दिन मंंगलवार की देर रात तक जारी रही।
ट्रक और बसों के कटे हुए इंजन मिले-
पुलिस के अनुसार छापे के दौरान ट्रक व बसों के 7 कटे हुए इंजन के अलावा टाटा 407 क्रमांक एमपी 20 जी 8820, क्रेनों के 3 इंजन व बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 0250 में तीन ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, गैस सिलेंडर व विद्युत वायर, केबल सहित 25 लाख से अधिक का सामान बरामद किया गया है।
दस से अधिक मामले दर्ज-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शमीम कबाड़ी के खिलाफ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें गोहलपुर, सिविल लाइन में धोखाधड़ी, मारपीट, तोडफ़ोड़, आरपीएफ जबलपुर व कटनी में रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम आदि धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। छापे के दौरान आरोपी हाजी मो. शमीम अहमद पिता मो. बसीर निवासी आनंद नगर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं।
Created On :   27 July 2021 11:32 PM IST