- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपृुर में प्रापर्टी डीलर को...
जबलपृुर में प्रापर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोली मारी - मौत , पूरे शहर में सनसनी
डिजिटल डैस्क जबलपुर। आज यहां दोपहर को एक प्रापर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोली मारकर शूट कर दिया गया । मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था ।दिनदहाड़े हुए हाई प्रोफाइल मर्डर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई । इस संबंध में बतााया गया है कि शहर के आइडियल हिल्स निवासी करमजीत चड्ढा उर्फ बन्नी सरदार को दोपहर ढ़ाई बजे गोरखपुर थाना क्षेत्र के जगत माल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब करमजीत अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी रहा था । रानू जयसवाल पारस गोलू और गुंतास सिंह दोस्तों भी घटना के समय करमजीत के साथ बैठे थे । इन दोनों के अनुसार मनप्रीत सिंह बाबा और एक अन्य युवक बाइक से छोटी लाइन की तरफ से आए और जगत मॉल के सामने थोड़ा आगे बाइक खड़ी कर दी । बाइक सवार बाठक को स्टार्ट करके वहीं खड़ा रहा जबकि मनप्रीत सिंह बाबा हांथ में पिस्टल लेकर आया और धड़ाधड़ तीन फायर करमजीत पर कर दिए । एक गोली करमजीत को पेट में दूसरी उसके कनपटी के पास तथा तीसरी गोली उसके बाजू से निकल गई । गोली लगते ही करमजीत के शरीर से खून के पव्वारा फूट पड़ा और वह फर्श पर गिर गया ।
हमलावर ने मृतक के दोस्तों पर भी दो फायर किए । हमलावर अपने साथी के साथ फरार हो गया कटंगा के पास एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों कैद हैं । घायल करमजीत को उसके दोस्त जबलपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
Created On :   28 Dec 2019 6:51 PM IST