घरेलू बिजली कनेक्शन से चल रहा था कैफे, उडऩदस्ता ने मारा छापा

Cafe was running with domestic electricity connection, Udandasta raided
घरेलू बिजली कनेक्शन से चल रहा था कैफे, उडऩदस्ता ने मारा छापा
4 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया घरेलू बिजली कनेक्शन से चल रहा था कैफे, उडऩदस्ता ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सब्सिडी वाली घरेलू बिजली से बंदरिया तिराहे के पास एक कैफे का संचालन होते पाया गया। यहाँ बिजली के भारी उपकरण चल रहे थे। उडऩदस्ते की टीम ने सभी उपकरणों का भार निकाला और 4 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
शहर सतर्कता विभाग के उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 के प्रमुख यूएस पाराशर ने बताया कि अवकाश के दिन भी उडऩदस्ता दल ने मिली सूचना के आधार पर नर्मदा रोड बंदरिया तिराहे के पास एजीटेरियन कैफे में कार्रवाई की। वहाँ जब अधिकारियों ने जाँच की तो घरेलू मीटर से कनेक्शन पाया गया जो कि बगल में दिव्या सुखेजा के नाम से लिया गया था। इस कनेक्शन से कैफे में लाइट, एसी एवं अन्य उपकरण जलाए जा रहे थे। उडऩदस्ता टीम ने उपयोग किए जा रहे उपकरणों की जाँच के बाद 16 किलोवॉट से अधिक का भार पाया जिस पर 468128 रुपए का जुर्माना किया गया।

 

Created On :   15 Jan 2022 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story