भरी नजर आईं कुर्सियाँ, दफ्तरों में दिखी चहल-पहल -उनको बुलाया जिनके पास है महत्वपूर्ण काम, सभी को स्पष्ट हिदायत

Called those who have important work, clear instructions to all
भरी नजर आईं कुर्सियाँ, दफ्तरों में दिखी चहल-पहल -उनको बुलाया जिनके पास है महत्वपूर्ण काम, सभी को स्पष्ट हिदायत
भरी नजर आईं कुर्सियाँ, दफ्तरों में दिखी चहल-पहल -उनको बुलाया जिनके पास है महत्वपूर्ण काम, सभी को स्पष्ट हिदायत

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । अनलॉक होने के साथ ही मंगलवार से दफ्तर भी पूरी तरह से खुल गये। ऑफिस खुलने से पहले ही यह आदेश भी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जारी किया था कि अधिकारी शत-प्रतिशत पहुँचेंगे और कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी रहेगी। कलेक्ट्रेट में लेकिन पहले दिन ही कहीं शत-प्रतिशत तो कहीं आधे से भी कम संख्या में कर्मचारी पहुँचे। कर्मचारियों के मामले में अधिकारियों का कहना था कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि किस दिन कौन सा कर्मचारी ऑफिस पहुँचेगा। पहले दिन उन कर्मचारियों को बुलाया गया था जिनके पास बहुत महत्वपूर्ण काम हैं इसलिये उपस्थिति कम रही।  बुधवार से जिन कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी वे उपस्थित रहेंगे। अगर कोई कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं कलेक्ट्रेट में काम से पहुँचने वाले लोगों की संख्या भी बहुत कम थी। जिन गलियारों में भीड़ नजर आती थी वहाँ इक्का-दुक्का लोग ही नजर आये।

Created On :   2 Jun 2021 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story