डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौत

Car collided with divider, driver dies
डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौत
डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  गोरखपुर थाना क्षेत्र में रात दो बजे के करीब बंदरिया तिराहे से कटंगा मार्ग पर बेलगाम भागती कार बहककर डिवाइडर से टकरा गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बेलगाम भाग रही थी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ पहुँच गयी, जिससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह चौपट हो गया। इस हादसे में  कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। कार में सवार अन्य 4 युवक भी घायल हो गए थे, सभी को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। 
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि कपिल चौकसे की नई स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 2174 से रूपेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी अधारताल व उसके अन्य साथी देवकरण कोरी, विकास श्रीवास्तव, उमेश सेन व हर्ष पटैल किसी विवाह समारोह में शामिल होने हिनौतिया गये हुए थे। वहाँ से सभी कार द्वारा नर्मदा दर्शन करने पहुँचे थे। ग्वारीघाट से वापस लौटते समय बंदरिया तिराहे से कार कटंगा की ओर आ रही थी और क्रिस्टल होटल के पास कार चालक रूपेश का कार पर नियंत्रण खो जाने से कार बहकी और डिवाइडर से टकरा गयी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे रूपेश की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं राहगीरों ने कार सवारों को बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया। हादसे में देवकरण व उमेश  की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे रूपेश व अन्य कार सवारों के परिजनों ने कहा कि कार में बैठे सभी युवक विवाह समारोह में गये हुए थे और उनमें से कोई भी नशा नहीं करता। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
 

Created On :   16 Feb 2020 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story