- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एयरपोर्ट रोड पर कार ने खिलाड़ी को...
एयरपोर्ट रोड पर कार ने खिलाड़ी को कुचला - घटना स्थल पर ही मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड पर ट्रिपल आईटीडीएम के पास बीती रात एक कार चालक ने बाइक पर जा रहे बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष यादव व उसके साथी रोहित रैकवार को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में घायल खिलाड़ी के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए थे और एक पैर काफी दूरी पर पड़ा हुआ था। हादसे में गंभीर रूप से घायल खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाते हुए मुआवजे की माँग की है।
सूत्रों के अनुसार गधेरी निवासी मनीष यादव उम्र 26 वर्ष अपने साथी रोहित रैकवार के साथ बाइक पर घूमने के लिए घर से निकला था। रात साढ़े 9 बजे के करीब डुमना रोड पर आमानाला के पास पीछे से तेज गति से आई कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5795 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे की खबर लगने पर परिजन व क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए। परिजनों का आरोप था कि मनीष बॉडी बिल्डिंग का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था और उसकी हत्या की गई है। उसे कार से कुचलकर मारा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू की। टीआई संजय भलावी के अनुसार कार का पंजीयन साउथ सिविल लाइन निवासी अमृता तिवारी के नाम पर है, कार को कौन चला रहा था इसका पता लगाया जा रहा है।
घटना को लेकर आक्रोश
डुमना रोड पर हुई इस घटना को लेकर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि डुमना रोड पर रोजाना इस तरह के हादसे होते हैं। नशे की हालत में लोग इस तरफ घूमने-फिरने आते हैं और मदहोशी की हालत में वाहन चलाकर दुर्घटना करते हैं। उन्होंने घटना की जाँच एवं डुमना रोड पर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की है।
चैकिंग नहीं होती
डुमना रोड पर इस समय रात में तेज रफ्तार वाले वाहनों की चेकिंग नहीं हो रही है। डुमना चौकी में पूर्व में पदस्थल एसआई सोमवंशी द्वारा चैकिंग किये जाने से अपराधों पर लगाम लगी थी। वैसा अब नहीं हो पा रहा है।
Created On :   13 March 2020 1:31 PM IST