- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार पर घायल को ले गए अस्पताल, मचा...
कार पर घायल को ले गए अस्पताल, मचा अपहरण का शोर - टक्कर के बाद दो टुकड़े हो गई ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक भी पलटा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन बायपास के समीप एक बाइक सवार सड़क हादसे में शुक्रवार की रात घायल हो गया। इसके बाद उसे परिजन अपनी कार में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन यहाँ मौजूद लोगों ने इस घटना को युवक का अपहरण समझ लिया और काफी देर तक यहाँ हो-हल्ला की स्थित बनी रही। पुलिस के अनुसार रात 8 बजे के आसपास बाइक क्रमांक एमपी 20 एमवाय 0770 पर सवार एक युवक कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क हादसे में घायल हो गया और उसे घायल देखकर लोगों ने उसी के मोबाइल से परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी। परिजन यहाँ पहुँचे और युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उनका इस तरह से जल्दबाजी में युवक को अस्पताल ले जाने से लोगों ने अपहरण की आशंका जाहिर कर दी।
माढ़ोताल थानांतर्गत खजरी-खिरिया बायपास में गुरुवार की देर रात भूसे से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं 16 चकों वाला ट्रक आपस में टकरा गए। पुलिस के अनुसार कटंगी बायपास रोड से भूसा लेकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कटनी मार्ग से आ रहा 16 चकों वाला ट्रक क्रमांक यूपी-90 टी 8587 अचानक आमने-सामने आकर टकरा गए। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जहाँ दो टुकड़े हो गई तो वहीं ट्रक भी किनारे पर जाकर पलट गया। इसके बाद ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक यहाँ से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से अलग करवाया और संबंिधत ड्राइवरों की खेाजबीन शुरू की गई।
Created On :   1 May 2021 5:17 PM IST