- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मौत के बाद भी केयर हेल्थ इंश्योरेंस...
मौत के बाद भी केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नहीं दे रही बीमा क्लेम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। इंश्योरेंस कंपनी किस तरह से आम लोगों के साथ धोखा कर रही है इसका खुलासा रोजाना बीमा कराने वाले पॉलिसी धारक कर रहे हैं। पॉलिसी धारक अब माँग करने लगे हैं कि हर हाल में बीमा कंपनी के जिम्मेदारों के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया जाए। मामला दर्ज होने पर ही बीमा कंपनी के अधिकारी आम लोगों के साथ सही न्याय करेंगे।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ-
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर, जबलपुर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
बेड की जानकारी नहीं दी तो कर दिया नो क्लेम-
सिवनी निवासी प्रदीप कुमार कमलेसिया ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके भाई कुलदीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में इंजीनियर थे। उन्हें कोरोना होने के कारण बैतूल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 4 मई को अचानक उनकी मौत हो गई। उन्होंने केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा लिया हुआ था। अस्पताल प्रबंधन ने सभी दस्तावेज सत्यापित कर दिए जो बीमा कंपनी में प्रदीप ने जमा कर दिया। बीमा कंपनी ने जल्द क्लेम देने का वादा किया, लेकिन अचानक अस्पताल के जिम्मेदार बेड की जानकारी माँगने लगे और वहाँ का लाइसेंस नंबर भी माँगा। मृतक के भाई ने बार-बार बैतूल जाने से इनकार कर दिया तो बीमा कंपनी ने फाइल क्लोज करते हुए नो क्लेम कर दिया। अब पीडि़त लगातार संपर्क कर रहा है पर बीमा कंपनी के जिम्मेदार क्लेम देने से इनकार कर रहे हैं। पीडि़त का कहना है कि बीमा कंपनी को अस्पताल के बिल से मतलब होना चाहिए और मरीज की रिपोर्ट से।
हम करेंगे मदद-
बीमित के भाई हमसे सीधे संपर्क करें हम पॉलिसी नंबर के आधार पर परीक्षण कराते हुए जल्द मामले का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। बीमा क्लेम जल्द ही उनके परिजनों को दिलाया जाएगा।
-देववृत्त चौधरी, केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
Created On :   21 Aug 2021 11:20 PM IST