- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूर्व बिशप पीसी सिंह की जमानत अर्जी...
पूर्व बिशप पीसी सिंह की जमानत अर्जी पर केस डायरी तलब
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने पूर्व बिशप पीसी सिंह की जमानत अर्जी पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए ईओडब्ल्यू से केस डायरी तलब की है। जस्टिस नंदिता दुबे की एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई 30 सितंबर को निर्धारित की है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की ओर से अधिवक्ता मधुर शुक्ला ने जमानत आवेदन का विरोध किया। उन्होंने दलील दी कि पूर्व बिशप सिंह पर गंभीर आर्थिक आरोप लगे हैं। आवेदक प्रभावशाली है, लिहाजा, जमानत पर जेल से छूटने के साथ ही वह प्रकरण से संबंधित साक्ष्यों को प्रभावित कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह जब जर्मनी में था, तब आठ सितंबर को ईओडब्ल्यू ने उसके आवास व कार्यालय में छापा मारा था। प्रारंभिक कार्रवाई में करोड़ों रुपये नकद व सोने के जेवर आदि बरामद किए गए थे। बैंक संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए थे। इसके बाद 11 सितंबर को जैसे ही पूर्व बिशप सिंह जर्मनी से भारत लौटा उसे नागपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। 12 सितंबर को उसे कोर्ट में पेश किया गया।
Created On :   26 Sept 2022 10:51 PM IST