- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पान मसाला कारोबारी शंकर तनवानी के...
पान मसाला कारोबारी शंकर तनवानी के खिलाफ मामला दर्ज
करीब 17 लाख रुपए कीमत का अवैध और अनलेबल्ड पैक्ड गुटखा-तंबाकू जब्त
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना । पान मसाला और गुटखा के बड़े कारोबारी शंकर तनवानी के शंकर किराना दुकान समेत तीन गोदामों में छापेमारी कर खाद्य एवं औषधि प्रशासन और प्रशासन व पुलिस की टीम ने करीब 17 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है। गुरुवार देर रात लगभग तीन बजे टीम ने पांढुर्ना थाने में कारोबारी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मानव जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग उत्पन्न कर संक्रमण फैलाने की संभावनाएं जताते हुए अनलेबल्ड पैक्ड तंबाकू, पान मसाला और सुपारी दुकान और गोदाम में संग्रहण करने के आरोप में कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोमल दियावार ने बताया कि गुरुवार सुबह से देर रात तक बस स्टैंड स्थित शंकर किराना स्टोर, यूनियन बैंक के पास स्थित केकतपुरे कॉम्प्लेक्स स्थित गोदाम, जलाराम वार्ड में स्थित एक चार मंजिला भवन में बने गोदाम की जांच की गई। जांच के दौरान गोदाम से 14 लाख 57 हजार रुपए कीमत का पान मसाला, पान चटनी, सुपारी और 2 लाख 83 हजार रुपए कीमत की तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट जब्त की गई है। इसके अलावा इन सामग्रियों के सैंपल जब्त किए गए है। सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे। पांढुर्ना थाने में टीम द्वारा कारोबारी शंकर तनवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने शंकर तनवानी के खिलाफ धारा 270 और कोटपा एक्ट 2003 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। लैब की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। टीम में औषधि निरीक्षक, कोटपा विभाग जबलपुर के अधिकारी, प्रशासन व पुलिस अधिकारी शामिल थे।
Created On :   6 March 2021 5:44 PM IST