- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Case filed against son and grandson on 21 lakh grab of husband's pension
दैनिक भास्कर हिंदी: पति की पेंशन के 21 लाख हड़पने पर बेटा और पोते पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दिवंगत पति की पेंशन के 21 लाख हड़पने के मामले में जिला अदालत ने 83 साल की विकलांग वृद्धा के पुत्र और पोते के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। न्यायिक दण्डाधिकारी अमरदीप सिंह छावड़ा की अदालत ने वृद्ध महिला की ओर से दायर परिवाद को संजीदगी से लिया और वृद्धा के आरोपी बेटे और पोते को 9 नवंबर को हाजिर होने के निर्देश दिए।
यह है पूरा मामला-
ग्वारीघाट रोड, गोरखपुर निवासी संतप्यारी मरचंदा की ओर से दायर इस परिवाद
में कहा गया है कि सर्वे ऑफ इंडिया में कार्यरत उनके पति आरसी मरचंदा ने
1988 में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। रिटायरमेंट के समय उनके बैंक
खाते में 21 लाख रुपए से अधिक रकम जमा थी। उन्हें हर माह 40 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलते थे। 2 नवंबर 2018 को श्री मरचंदा का निधन हो गया। वृद्ध महिला ने अपने पुत्र को पेंशन खाते की पासबुक देकर एक लाख
रूपए निकालने कहा ताकि उनके पति का अंतिम संस्कार व अन्य कार्यक्रम हो
सकें। महिला का आरोप है कि उनके पुत्र श्रीचंद व पोते विवेक ने फर्जीवाड़ा कर खाते में सिर्फ 44 पैसे छोड़कर शेष 21 लाख रुपए से अधिक रकम निकाल ली। निकाली गई रकम मांगने पर आरोपियों द्वारा न देने पर मामले की शिकायत गोरखपुर थाने और एसपी से की गई। इसक बाद भी कोई कार्रवाई न
होने पर यह परिवाद दायर किया गया। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान वृद्ध महिला की ओर से अधिवक्ता अमन शर्मा ने पक्ष रखा। सुनवाई के बाद अदालत ने अनावेदकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का सर्जन गिरफ्तार - लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के व्यस्त तीन पत्ती चौक पर खुलेआम प्यार का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मंडला रोड अधूरी, फिर क्यों हो रही टोल टैक्स की वसूली - टोल कंपनी को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: भाभी के बाद देवर की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार