दवा दुकान संचालक सुसाइड मामले में चिकित्सक समेत 6 पर मामला दर्ज

Case registered against 6 including doctor in drug shop operator suicide case
दवा दुकान संचालक सुसाइड मामले में चिकित्सक समेत 6 पर मामला दर्ज
दुकान खाली कराने के लिए कर रहे थे प्रताडि़त, मारपीट से अपमानित होकर की थी आत्महत्या दवा दुकान संचालक सुसाइड मामले में चिकित्सक समेत 6 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी, मस्ताना चौक के समीप स्थित बारातघर के पास दवा दुकान संचालित करने वाले सौरभ साहू द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक चिकित्सक समेत आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। यह मामला मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट व मृत्यु के पूर्व उसके द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर कायम किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपियों ने युवक को इस कदर प्रताडि़त किया कि उसे खुद आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा। यह संगीन अपराध है।
पुलिस के अनुसार गौरव साहू ने 12 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बड़े भाई सौरभ साहू (40) ने आत्महत्या कर ली है। उसने सुसाइड करने के पूर्व खुद का वीडियो बनाने के साथ सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिस पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया गया। जाँच के दौरान मृतक के परिजनों व साक्षियों के कथन लिए गए एवं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जाँच की गई। जाँच के दौरान मृतक के भाई गौरव साहू द्वारा सौरभ साहू का एक वीडियो भी पेश किया गया। वहीं कैमरे की जाँच करने पर घटना दिनांक को मृतक दुकान पर बैठा था, तभी डॉ. तरनजीत
गुजराल, काके गूमर, तेजिन्दर सिंह लाम्बा, ऋषि साहू की लड़की ऋषिता साहू ने अपने साथी उदीप रील के साथ आकर सौरभ साहू पर गाली-गलौज का आरोप लगाकर दुकान से बाहर निकालकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। साक्षियों के जाँच उपरांत डॉ. तरनजीत सिंह, डॉ. ऋषिता साहू व उनके 4 अन्य साथियों के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चाचा की थी दुकान-
पुलिस के अनुसार जाँच में पता चला है कि मृतक अपने चाचा रिषि साहू की दुकान विगत 15 वर्ष से किराए पर लेकर संचालित कर रहा था। उसके बाजू में डॉ. तरनजीत का क्लीनिक था और दुकान मालिक चाचा की बेटी डॉ. ऋषिता उनके क्लीनिक में प्रैक्टिस करती थी। वे मृतक से दुकान खाली कराकर अपनी खुद की दुकान खोलना चाहते थे। इसी को लेकर विवाद था।
जमीनों हथियाने का भी खेल-
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के एक करीबी व्यक्ति के खिलाफ एक रिटायर्ड शिक्षिका ने भी जमीन हड़पने की शिकायत एसपी के समक्ष दर्ज कराई है। इसकी जाँच चल रही है। कुछ क्षेत्रीय जनों ने भी पुलिस के समक्ष आरोप लगाए हैं कि उक्त आरोपियों का बड़ा रसूख है। वे कमजोर व मजबूर लोगों के प्लॉट व जमीनों को हथियाने का भी खेल खेलते हैं। वहीं यह आरोप भी सामने आया है कि प्रिंस भसीन नामक व्यक्ति को भी दुकान खाली कराने के नाम पर प्रताडि़त किया जाता था। इस प्रकरण की भी पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।

Created On :   16 Oct 2021 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story