हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पुत्र सरताज के खिलाफ भी मामला दर्ज

पुलिस ने कोर्ट परिसर में जबरन घुसने का प्रयास करने वाली भीड़ पर भी की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पुत्र सरताज के खिलाफ भी मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी का विरोध करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की नीयत से कोर्ट परिसर में हंगामा मचाने वाली भीड़ पर कार्रवाई की गई है। भीड़ द्वारा रज्जाक के पुत्र सरताज का नाम लेकर समर्थकोंं को उकसाने के आरोप में सरताज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। ओमती पुलिस के अनुसार भीड़ में हंगामा करने वाले कुछ लोगों की पहचान हो गई है और बड़ी संख्या में अज्ञात लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारियाँ की जाएँगी।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस बल ने नया मोहल्ला स्थित अब्दुल रज्जाक के घर में घेराबंदी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया था और घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। गिरफ्तारी के बाद जब रज्जाक को कोर्ट में पेश करने ले जाया गया था, उस दौरान समर्थकों की भीड़ कोर्ट के गेट नंबर 3 के सामने जमा हो गई थी और जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया था। भीड़ को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ में शामिल लोग जबरन गेट खोलकर अंदर घुस गये थे और इस दौरान वहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिस लाइन के उप निरीक्षक सुधींद्र मरावी को जातिगत रूप से अपमानित कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इससे मौके पर भय का माहौल निर्मित हो गया था। उक्त मामले में भीड़ में शामिल रज्जाक समर्थकों के खिलाफ धारा 147, 186, 294, 225, 332, 363, 506, 120 बी व एससी-एसटी एक्ट आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-शहर में दंगा कराने की धमकी
ओमती थाने में दर्ज की गई एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि भीड़ द्वारा खुलेआम रज्जाक के पुत्र सरताज का नाम लेकर समर्थकों से कोर्ट पहुँचने व कोर्ट से अब्बा को छुड़ाने की बात की जा रही थी। इस दौरान समर्थकों द्वारा शहर में दंगा कराने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने जिन आरोपियों की पहचान की है, उनमें माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, सोयेब, जीतू रजक व सरताज को भी आरोपी बनाया गया है।
हथियारों की जाँच में जुटी एसआईटी-
उधर अब्दुल रज्जाक के घर से बरामद किए गये हथियारों की जाँच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है। एसआईटी में एएसपी रोहित काशवानी, एएसपी गोपाल खांडेल, सीएसपी आरडी भारद्वाज, तुषार सिंह, अखिलेश गोर, डीएसपी अजाक पंकज मिश्रा, डीएसपी सीआईडी सुशील चौहान, टीआई एसपी बघेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विजय तिवारी, निरूपमा पांडे सहित कुल 17 अधिकारी शामिल हैं जो जब्त किए गये हथियारों की जाँच में जुटे हैं। 

Created On :   29 Aug 2021 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story