ब्रांडेड कंपनियों के जाली उपकरण बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Case registered against the seller of counterfeit equipment of branded companies
ब्रांडेड कंपनियों के जाली उपकरण बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
जालसाजी ब्रांडेड कंपनियों के जाली उपकरण बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले के कलमनुरी में जानीमानी कंपनियों के उपकरणों की हूबहू नकल वाले उपकरण बेचने के आरोप में एक आरोपी पर जालसाजी का अपराध दर्ज किया गया। नांदेड जिले के भोकर शहर के शिवाजी चौक स्थित नसीब लॅाज के समीप, बिलाल नगर में रहवासी आरोपी मोहम्मद हनिफ सैयद बाबुमिंया को 27 जनवरी की रात 7 बजे कलमनुरी शहर में आकर पुराने बस स्टैंड के समीप टिबरेवाला इलेक्ट्रीकल्स कंपनी के ब्रांडेड टिबकॉन एवं एलएसएल टूल प्रा.लि.कंपनी के उपकरण जैसे दिखने वाले टेबकॉन सुपर कंडेसर तथा एक्सट्रा डायमंड सॉ ब्लेड को जाली कंपनी के नाम से बेचते पाया गया। 

प्रकरण में आरोपी से 57 हजार, 3 सौ रुपए का माल जब्त किया गया। नांदेड के वाजेगांव के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद चौक निवासी अब्दुल अजीम अब्दुल मन्नान ने 28 जनवरी को शिकायत दी कि जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कलमनुरी पुलिस थाने में धारा 420 और कॉपी राईट की धारा 1957 की धारा 63,65 सहीत धारा 103 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई।

Created On :   28 Jan 2022 3:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story