दो लाख की सिगरेट एवं बीड़ी चोरी करने वाले पकड़ाए

Caught stealing two lakh cigarettes and bidis
दो लाख की सिगरेट एवं बीड़ी चोरी करने वाले पकड़ाए
दो लाख की सिगरेट एवं बीड़ी चोरी करने वाले पकड़ाए


डिजिटल डेस्क  जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में सिगरेट, बीड़ी कारखानें में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पकड़कर पुलिस ने करीब दो लाख का माल बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी को कंचनपुर इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित गौरव राय की फैक्ट्री में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना लगी कि 3 लड़के बीड़ी, सिगरेट के बंडल बेचने की चर्चा कर रहे हैं।   जानकारी लगने पर पुलिस ने  राहुल कुशवाहा, सिशांत उर्फ डंका राठौर एवं गौरव राजपूत को पकड़कर सघन पूछताछ की तो उन्होंने  थाना अधारताल क्षेत्रांतर्गत रिछाई क्षेत्र से  सिगरेट एवं बीडी के कार्टून व बोरी चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से करीब दो लाख का माल बरामद किया गया है।

Created On :   8 March 2020 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story