जबलपुर में सीजीएचएस की छठवीं डिस्पेंसरी को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी वित्तीय स्वीकृति

CGHSs Sixth Dispensary in Jabalpur gives financial approval to Health Ministry
जबलपुर में सीजीएचएस की छठवीं डिस्पेंसरी को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी वित्तीय स्वीकृति
जबलपुर में सीजीएचएस की छठवीं डिस्पेंसरी को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी वित्तीय स्वीकृति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सांसद को भेजी जानकारी, रिटायर्ड पेंशनरों में राहत
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
अधारताल में खुलने वाली सीजीएचएस की छठवीं डिस्पेंसरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वित्तीय स्वीकृति देते हुए एक माह के भीतर प्रारंभ करने के आदेश भी दिए हैं। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सांसद राकेश सिंह के जरिए शहरवासियों को भेजी है। 
विजन जबलपुर ने धरना स्थगित किया
 सीजीएचएस डिस्पेंसरी को लेकर हो रहे विलंब के कारण विजन जबलपुर संस्था द्वारा किया जा रहा धरना-प्रदर्शन निरस्त कर दिया गया है। विजन जबलपुर के राजेन्द्र सिंह, सीएस राजपूत, एमएन सिंह, एसके बेनर्जी, टेकचंद व अन्य ने डिस्पेंसरी जल्द खुलने की घोषणा पर रिटायर्ड पेंशनरों को बधाई दी है।

Created On :   26 March 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story