- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरोपी को लेकर लौट रही छग पुलिस का...
आरोपी को लेकर लौट रही छग पुलिस का वाहन पलटा, चालक की मौत, एसआई सहित 7 घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ की पुलिस टीम नीमच से एक आरोपी को पकड़कर वापस लौट रही थी। भेड़ाघाट के ग्राम कूडऩ के पास शनिवार की रात पुलिस वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक आकाश राजवाड़े उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई और वाहन में सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार मनेंद्रगढ़ थाने में नीमच निवासी राजेश कुमार तमर के खिलाफ छेडख़ानी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज था। मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने से एसआई सचिन सिंह, एएसआई दिनेश सिंह, हवलदार इस्तियाक खान, सिपाही प्रमोद और जितेंद्र ठाकुर की टीम कार क्रमांक सीजी 16 सीएन 2705 से नीमच के लिए रवाना हुए थे। कार में दो चालक आकाश रजवाड़े उर्फ विक्की व जाहिद खान भी मौजूद थे। आरोपी राजेश को पकडऩे के बाद पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर वापस लौट रही थी। शनिवार की रात साढ़े 4 बजे के करीब कार नेशनल हाई-वे क्रमांक 12 पर भेड़ाघाट के ग्राम कूडऩ के पास पहुँची तभी कार चला रहे जाहिद खान को झपकी लगने से कार बहकी और डिवाइडर से टकराकर कुलाटी खाते हुए काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार कंडक्टर सीट पर बैठा चालक आकाश रजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं कार में सवार एसआई सहित 7 लोग घायल हो गए थे।
अधिकारियो को दी गयी सूचना
मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस ने घायल एसआई सचिन सिंह से बातचीत करने के बाद छग के पुलिस अधिकारियो को घटना से अवगत कराया। स्थानीय पुलिस के अनुसार सूचना पाकर वहां से कुछ अधिकारियो को जबलपुर रवाना किया गया है जो कि रविवार की रात तक जबलपुर पहुंच जाएंगे।
भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुँची
हादसे के बाद आसपास रहने वाले ग्रामीण व वाहन चालक मदद के लिए पहुँचे और भेड़ाघाट पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया। पुलिस के अनुसार हादसे में एसआई सचिन को गंभीर चोटें आईं हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Created On :   3 Dec 2022 10:50 PM IST