हाईकोर्ट के छह नए न्यायाधीशों को चीफ जस्टिस ने दिलायी शपथ

न्यायाधीशों ने अपने वक्तव्य में कहा-वे अपने कर्तव्य निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ेंग हाईकोर्ट के छह नए न्यायाधीशों को चीफ जस्टिस ने दिलायी शपथ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में मंगलवार को छह नए न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने शपथ दिलायी। इनमें जबलपुर के अधिवक्ता मनिंदर सिंह भट्टी, ग्वालियर के द्वारकाधीश बंसल इंदौर के मिलिंद रमेश फडके के अलावा उज्जैन जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता, इंदौर जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल व बालाघाट के जिला जज अमरनाथ केसरवानी शामिल रहे। सबसे पहले रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र वाणी ने राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश का वाचन किया। इस दौरान जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश मंचासीन रहे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर की ओर से सचिव मनीष तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, सीनियर एडवोकेट्स कौंसिल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी अग्रवाल, एमपी स्टेट बार कौंसिल की ओर से प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता के अलावा इंदौर व ग्वालियर बार के प्रतिनिधियों ने नए न्यायाधीशों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। उपलिब्ध पर बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।
नवनियुक्त छह न्यायाधीशों ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे अपने कर्तव्य निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सभी ने वकालत की शुरुआत से लेकर इस मुकाम तक पहुँचने के सिलसिले में प्रत्येक प्रेरक के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया।
जजों की संख्या 29 से बढ़कर 35 हुई-
हाईकोर्ट में अब तक 29 जज पदस्थ थे। छह नए जजों के पदभार सँभालने के साथ ही जजों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई। जजों के कुल स्वीकृत पद 53 के मुकाबले अब 18 जजों की कमी शेष रह गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह कमी आने वाले दिनों में शीघ्रता से पूरी कर ली जाएगी।

Created On :   15 Feb 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story