- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद...
मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक कल लेंगे शपथ - 4 को मुख्यपीठ जबलपुर में पदभार ग्रहण करेंगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजभवन भोपाल में आयोजित किया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा उन्हें शपथ दिलाई जाएगी।
चीफ जस्टिस सोमवार 4 जनवरी को मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में पदभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 29 सितंबर 2020 को मप्र हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल सेवानिवृत्त हुए थे, तब से मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त था। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 14 दिसंबर को ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की थी। कॉलेजियम की सिफारिश को राष्ट्रपति से अनुमोदन मिलने के बाद केन्द्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 31 दिसंबर को नवीन पदस्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी की थी।
Created On :   2 Jan 2021 1:53 PM IST