- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा - आ...
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा - आ गया मास्क लगाने का समय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब फिर से मास्क लगाने का समय आ गया है। एक कार्यक्रम में शामिल हुए ठाकरे ने कहा कि अभी मैंने मास्क नहीं पहना है लेकिन भाषण खत्म होने के बाद पहनूंगा। वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मास्क पहनकर ही कहा कि मास्क अनिवार्य नहीं है लेकिन राज्य के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन जगहों पर भीड़ हो वहां कोशिश करें कि लोग मास्क का इस्तेमाल करें क्योंकि राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बता दें कि रविवार को राज्य में कोरोना के 1494 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6767 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई जबकि 614 मरीज ठीक हुए। एक बार फिर मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 961 मामले सामने आए। ठाणे 108 नए मामलों के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है। नई मुंबई में 99 और पुणे में संक्रमण के 63 नए मामले सामने आएं हैं। खासकर मुंबई में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है विशेषज्ञ इसे चौथी लहर करार दे रहे हैं।
कई फिल्मी सितारे हुए कोरोना संक्रमित
बॉलीवुड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अभिनेता शाहरुख खान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, कार्तिक आर्यन जैसे कई फिल्मी सितारे कोरोना संक्रमित हैं। बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद निर्माता निर्देशक करन जौहर के 50 वें जन्मदिन पर 25 मई को हुई पार्टी भी सवालों के घेरे में हैं। इस पार्टी में शामिल हुए करीब 50 लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। हालांकि करन जौहर के करीबी आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर रहे हैं कि करन जौहर और उनका परिवार कोरोना संक्रमित नहीं है फिर इसके लिए पार्टी को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
Created On :   6 Jun 2022 3:06 PM IST