- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का...
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

बगैर दर्शकों के प्रसारित होंगी फिल्में, सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर भी उठ रहे सवाल
डिजिटल डेस्क खजुराहो । पर्यटन नगरी में 17 से 23 दिसम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। कोरोना महामारी के चलते इस महोत्सव में कम से कम दर्शकों की उपस्थिति तय की गई है। ऐसे में यहां फिल्मों का प्रदर्शन दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा। एक तरफ देश में आवश्यक सेवाओं तक को कोरोना के कारण बंद रखा जा रहा है, वहीं दूसरी और खजुराहो फिल्म महोत्सव को कोरोना काल में आयोजित करना लोगों की समझ के परे है। यहां लोग सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
खजुराहो स्थित दक्षिण-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर छठवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 17 से 23 दिसम्बर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता व प्रयास प्रोडक्शन प्रमुख राजा बुन्देला ने स्थानीय अधिकारियों के साथ खजुराहो एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का शुभारंभ 17 दिसंबर को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उक्त समारोह कोरोना काल के कारण 30 प्रतिशत वर्चुअल रूप से आयोजित होगा। इसमें 100 से 125 लोग ही शामिल हो सकेंगे। समारोह के अंतर्गत खजुराहो के आस-पास बारह टपरा टाकीजों में सुुशांत सिंह सहित अन्य दिवंगत फिल्म कलाकारों की श्रद्धांजलि के लिए उनकी फिल्में प्रस्तुत होंगी। स्क्रीन मोबाइल बैन द्वारा गांव-गांव में फिल्मों का प्रदर्शन होगा। प्रति दिन मुम्बई के कलाकारों की प्रस्तुति होंगी। स्थानीय कलाकारों की लोकल फिल्मों को स्काई 9 चैनल पर प्रसारित होंगी, जो चैनल द्वारा खरीदी जाएंगी। फेस्टिवल में किसानों को कृषि बिल पर प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तृत जानकारी से जोड़ा जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में कलाकार शक्ति कपूर, जयाप्रदा, मनीषा कोइराला, समीर धर्माधिकारी सहित नामचीन कलाकारों की स्वीकृति मिली है। प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भी यहां आएंगे।
Created On :   16 Dec 2020 5:32 PM IST