माता-पिता की डांट से नाराज बालक घर से भागे, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

Children angry with parents dance ran away from home, police handed over family
माता-पिता की डांट से नाराज बालक घर से भागे, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
माता-पिता की डांट से नाराज बालक घर से भागे, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द



डिजिटल डेस्क जबलपुर। माता-पिता की डांट से नाराज रीवा हनुमना से भाग कर जबलपुर आए 2 बालकों के जबलपुर पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस को दोनों बच्चे पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान आईएसबीटी बस स्टेंड के पास घूमते मिले थे। रीवा पुलिस से संपर्क करते हुए दोनों को परिजनों के हवाले किया। इस दौरान माता-पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस संबंध में माढोताल थाना प्रभारी श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनाँक 31-1-21 की रात लगभग 3 बजे दौरान पैट्रोलिंग के दौरान  आईएसबीटी बस स्टैण्ड के पास 2 बालक जिनकी उम्र 12 एवं 13 वर्ष की थी घूमते हुए मिले। दोनों बालकों ने पूछताछ पर अपने नाम अंकित पटेल पिता रामाश्रय पटेल उम्र 12 वर्ष एवं सोनू पटेल पिता रामगोपाल पटेल उम्र 13 वर्ष दोनों निवासी कैलाशपुर  थाना हनुमना जिला रीवा बताया। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वे माता पिता के द्वारा डांटने के कारण बिना बताए घर से भाग आए हैं।  दोनों बालकों  के सम्बंध में तुरंत थाना हनुमना जिला रीवा से सम्पर्क कर ग्राम कैलाशपुर के सरपंच अशोक पटेल का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर दोनों बालकों के  घर से भाग कर आईएसबीटी बस स्टैण्ड जबलपुर पहुंचने की जानकारी दी गयी। सरपंच अशोक पटेल ने रात्रि में ही गाँव मे ही रहने वाले दोनों बालकों के माता-पिता से बात करायी, जिन्होंने बताया कि दोपहर मे 12 बजे दोनों घर से निकले थे, जिनकी तलाश परिचितों एवं रिश्तेदारियों में कर रहे थे। तलाश करने में देर रात हो जाने के कारण थाने रिपोर्ट करने नही गए। दोनों बालकों के माता-पिता के द्वारा बताए जाने पर गाँव के संतोष कुमार पटेल जो कृष्णा नगर गोहलपुर में रहते है के सुपुर्द दोनों बच्चों को किया गया है।
घर से भाग कर आये दोनों बालकों के परिजनों के सम्बंध में पतासाजी करते हुये दोनों बालकों को सुरक्षित हाथों में सुपुर्द  करने में सउनि मनोज चैधरी, आरक्षक लखन निशाद, संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   31 Jan 2021 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story