- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की आँख में...
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की आँख में मिर्च पाउडर झोंककर डेढ़ लाख लूटे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटंगी थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम धनोली के पास वसूली कर लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर नकाबपोश लुटेरों ने लाठी से हमला किया और फिर आँख में मिर्च पाउडर झोंककर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपये नकदी व टैब रखा हुआ था। हमले में घायल मैनेजर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार शासकीय अस्पताल कटंगी से थाने में सूचना दी गयी कि बाइक सवार जयलाल कुशवाहा पर हमला कर लुटेरे रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गये हैं। हमले में घायल जयलाल को जबलपुर मेट्रो अस्पताल रिफर किया गया है। जानकारी लगने पर अस्पताल पहुँची कटंगी पुलिस को घायल जयलाल निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी ने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में संगम मैनेजर है। वह ग्रुप कलेक्शन के लिए बाइक क्रमांक एमपी 19 एमक्यू 8351 लेकर जमुनिया, पड़रिया गया था और फिर आखिरी कलेक्शन ग्राम धनोली में किया था और बैग में कुल डेढ़ लाख रुपये थे। वापस लौटते समय धनोली मोड़ पर अचानक दो व्यक्ति मुँह पर गमछा बाँधकर आये और बाइक को रोकते ही मिर्च पाउडर आँख में झोंककर लाठी से हमला कर बैग लूटा और भाग गये। घटना की जानकारी उसने किसी तरह कंपनी कर्मी मुकेश पटैल को दी तो उन्होंने दीपक कुशवाहा को मदद के लिए भेजा। दीपक ने उसे
अस्पताल पहुँचाया। घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।
Created On :   13 Aug 2020 2:57 PM IST