रादुविवि की कार्यपरिषद में होगा छिंदवाड़ा विवि का हिसाब-किताब

Chindwara University will be accounted for in the Council of Raduvivi
रादुविवि की कार्यपरिषद में होगा छिंदवाड़ा विवि का हिसाब-किताब
रादुविवि की कार्यपरिषद में होगा छिंदवाड़ा विवि का हिसाब-किताब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । छिंदवाड़ा में खुली नई यूनिवर्सिटी को वहाँ के कॉलेजों द्वारा दी गई संबद्धता शुल्क की 40 लाख की राशि का हिसाब रादुविवि की 5 नवम्बर को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में होगा। यह राशि छिंदवाड़ा में नया कॉलेज खुलने से पहले ही रादुविवि में जमा कराई गई थी। कुलसचिव दीपेश मिश्रा के अनुसार हाल ही में खुले छिंदवाड़ा विवि के हिस्से में 25 कॉलेज आए हैं, जो पहले रादुविवि से संबद्ध थे। नए कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद अब वे सभी 25 कॉलेज छिंदवाड़ा विवि से संबद्ध हो गए। अब संबद्धता शुल्क कितना और किस अनुपात में दिया जाए उसका फैसला कार्यपरिषद में होगा। आयुक्त लेंगे 20 करोड़ रुपए का ब्यौरा7 कार्यपरिषद की बैठक से पहले उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त 4 नवम्बर को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की होने वाली बैठक में रादुविवि को आवंटित किए गए 20 करोड़ रु. के खर्च का ब्यौरा लेंगे।
महिलाओं के सशक्तिकरण से देश होगा मजबूत -  यूजीसी के सहयोग से रादुविवि के महिला अध्ययन एवं शोध केन्द्र में आयोजित एक माह की विशेष लेक्चर सीरीज के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से राष्ट्र को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर डॉ. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की कलुपति प्रो. आशा शुक्ला, महिला अध्ययन एवं शोध केन्द्र प्रभारी प्रो. राजेश्वरी राणा, कुलसचिव दीपेश मिश्रा, बीएलए कॉलेज मुम्बई के प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र आर्खेकर ने भी अपने विचार रखे।
 

Created On :   31 Oct 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story