- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डुमना के जंगल को बचाने किया चिपको...
डुमना के जंगल को बचाने किया चिपको आंदोलन
By - Bhaskar Hindi |5 Jun 2021 1:17 PM IST
डुमना के जंगल को बचाने किया चिपको आंदोलन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जंगल और पेड़ों को बचाने युवा कांग्रेस मैदान में उतर गई है, शुक्रवार को युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समर्थ अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डुमना के जंगल में पेड़ों से चिपककर चिपको आंदोलन किया। युकां ने डुमना में बनाए जा रहे स्पोट्र््स कॉम्प्लेक्स और पेड़ों की बलि दिए जाने की निंदा की। इस दौरान पेड़ों से चिपककर कहा कि किसी भी हाल में डुमना के जंगल को बचाया जाएगा। डुमना में इस दौरान युकां ने जमकर नारेबाजी भी की। चिपको आंदोलन को रोकने पुलिस बल भी तैनात रहा लेकिन युवा फिर भी नहीं मानें और पेड़ों से चिपककर आंदोलन किया। आंदोलन में शिशिर नन्होरिया, अमित मिश्रा, मुकुल सोनकर, रिंकू बदलानी आदि मौजूद रहे।
Created On :   5 Jun 2021 6:47 PM IST
Tags
Next Story