- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्रिसमस सेलिब्रेशन: प्रभु यीशू के...
क्रिसमस सेलिब्रेशन: प्रभु यीशू के जन्म होते ही छाई खुशियां, एक दूसरे से गले मिलकर कहा मैरी क्रिसमस

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यरात्रि को गिरजाघरों के घंटे बजते ही मसीही समुदाय खुशी से झूम उठा। झूमता भी क्यों नहीं। जगत में यीशू का आगमन जो हुआ था। लोगों ने कैरोल गाए और एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाई दी। चरनी में रखे प्रभु यीशू के दर्शन कर लोग अपने को धन्य मानने लगे। मसीही गीत झूमो नाचो आज यीशु पैदा हुआ से गिरजाघर गुंजायमान हो उठे। वहीं ठंड अपने शबाब पर रही, लेकिन मसीही समुदाय इसकी परवाह किए बिना चर्च में प्रभु यीशू के जन्म की खुशियां मनाने जुट रहा।
यीशु के जन्म को धूमधाम से मनाया
दिन भर घर की डेकोरेशन करने, पकवान बनाने और शॉपिंग में बीता। जैसे-जैसे घड़ी की सूइयां बढ़ रहीं थीं, वैसे-वैसे लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं। ठीक 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को दिल से मैरी क्रिसमस कहा....। वहीं हमने बच्चों से पूछा कि उनके लिए क्रिसमस का क्या इम्पोर्टेंस है, तो किसी ने बताया कि क्रिसमस यानी ढेर सारी खुशियां, तो किसी के मायने रोशनी, मस्ती और अपनों को करीब लाना है। बच्चों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान नजर आई, तो बड़ों ने प्रभु यीशु के जन्म को धूमधाम से मनाया।
दोस्तों के साथ मस्ती और ढेर सारा फन
दोस्तों के साथ मस्ती होगी और होगा ढेर सारा फन, ऐसा ही कुछ कहना है एरन पॉल, एरलिन, सुजैन, मीत और अश्विन का। मिशन कम्पाउंड निवासी रायना ने बताया कि क्रिसमस का दिन उनके लिए काफी खुशी लेकर आता है, फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का अच्छा मौका मिलता है।
ठंड को देखते हुए बॉन फायर कर सेलिब्रेशन किया
12 बजने के कुछ समय पहले ही चर्च में रौनक सी दिखने लगी, लोगों के चेहरों पर खुशी थी, तो प्रभु यीशु के जन्म का इंतजार भी। ठीक 12 बजते ही यीशु का जन्म हुआ, लोगों ने प्रभु के नाम को पुकारना शुरू कर दिया। जहां एक ओर केक कटा, प्रेयर की और एक-दूसरे को गले लगाकर मैरी क्रिसमस विश किया। वहीं टोली नाइट आउट्स को एन्जॉय करने भी निकली। ठंड को देखते हुए बॉन फायर कर सेलिब्रेशन किया।
सुबह उठकर सबसे पहले चर्च
मॉर्निंग में चर्च जाकर प्रेयर करेंगे। दोस्तों की टोली सृष्टि, शिरीन, जैना, पवित्र, राज, साहिल आज सुबह चर्च जाकर प्रार्थना करेंगे, फिर एक दूसरे को किस करके विश करने का सिलसिला शुरू होगा।
पिकनिक और लॉन्ग ड्राइव
आज का दिन सभी के लिए स्पेशल होगा। कोई फ्रेण्ड्स ग्रुप के साथ पिकनिक जाएंगे, तो कोई फैमिली संग दिन गुजारेंगे। लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान भी है जीरो डिग्री, डुमना रोड खास प्वॉइंट है।
Created On :   24 Dec 2018 10:22 PM IST