शहर के युवा पुलिस अधिकारी  की मैहर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत

City young police officer dies in road accident while on duty in Maihar
शहर के युवा पुलिस अधिकारी  की मैहर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत
शहर के युवा पुलिस अधिकारी  की मैहर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । शहर के तेज तर्रार युवा एसआई अंकित सिंह ठगेले की तैनाती मैहर में थी। बीती रात ड्यूटी के दौरान बाइक से जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एसआई की इलाज के दौरान मौत हो गयी। रात ढाई बजे के करीब स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों को हादसे की सूचना दी गयी। पुत्र की मौत की खबर से पूरा परिवार शोक में डूब गया। परिजनों ने बताया कि अंंकित 15 दिन पहले राखी पर अंितम बार अपने  घर आया था। यहाँ से वह हत्या के एक आरोपी को पकड़कर अपने साथ मैहर ले गये थे। सूत्रों के अनुसार मैहर थाने में पदस्थ एसआई अंकित सिंह उम्र 28 वर्ष बीती रात अपने साथी एसआई हेमंत शर्मा के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। दोनों साथियों ने बेरमा में टमाटर मंडी के पास स्थित एक ढाबा में रुककर खाना खाया और फिर वहाँ से मैहर जा रहे थे। बाइक को हेमंत चला रहे थे और पीछे अंकित सिंह बैठे थे, रात सवा बजे के करीब पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें इलाज के लिए मैहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। 


 

Created On :   18 Aug 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story