तड़के बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जमकर बरसे मेघ, चार दिन में 148 मकान और 18 तबेले हुए क्षतिग्रस्त

Clouds rained heavily with thunder in the early hours
तड़के बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जमकर बरसे मेघ, चार दिन में 148 मकान और 18 तबेले हुए क्षतिग्रस्त
गोंदिया तड़के बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जमकर बरसे मेघ, चार दिन में 148 मकान और 18 तबेले हुए क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में विगत 6 अप्रैल से लगभग प्रतिदिन मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में कहीं न कहीं बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश हो रही है। जिससे आम नागरिकों के साथ ही किसान भी चिंता में पड़ गए हैं। सोमवार के तड़के 4.30 बजे के दौरान गोंदिया शहर में बिजली की तेज कड़कड़ाहट एवं चमक के साथ लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। िबजली की गरज और चमक इतनी तेज थी कि घरों में सोए नागरिक सिहर उठे। इसके अलावा देवरी, सालेकसा, तिरोड़ा, गोरेगांव, आमगांव में भी सुबह 5 से 7 बजे के दौरान हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हुई। दोपहर 12 बजे तक आसमान में घने बादल छाए रहने के कारण मौसम बदरीला बना रहा। बाद में धीरे-धीरे धूप खिल आई। जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली। मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही विदर्भ सहित गोंदिया जिले में कहीं-कहीं बिजली की गरज एवं चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था।

Created On :   11 April 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story