मुख्यमंत्री ने कहा - शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने सरकार सकारात्मक

CM said - government is positive to implement the old pension scheme for teachers
मुख्यमंत्री ने कहा - शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने सरकार सकारात्मक
आश्वासन मुख्यमंत्री ने कहा - शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने सरकार सकारात्मक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक कोटे की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश के शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने को लेकर बड़ा दावा किया है। शनिवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग है। सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर सकारात्मक है। सरकार का स्कूली शिक्षा विभाग पुरानी पेंशन योजना को लेकर अध्ययन कर रहा है। इस योजना को लागू करने पर सरकार की तिजोरी पर पड़ने वाला बोझ और अन्य मुद्दों पर अध्ययन किया जा रहा है। इसके पहले नागपुर के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कहा था कि राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं कर पाएगी। क्योंकि राज्य में यदि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया तो सरकार की तिजोरी पर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। इससे राज्य दिवालियापन की ओर जा सकता है। 
 

Created On :   23 Jan 2023 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story