जब कलेक्टर और एसपी पहुंचे चेक प्वॉइंट, कहा मुस्तैदी के साथ करो वाहनों की जांच

Collector and SP instructs to check suspicious vehicle strictly
जब कलेक्टर और एसपी पहुंचे चेक प्वॉइंट, कहा मुस्तैदी के साथ करो वाहनों की जांच
जब कलेक्टर और एसपी पहुंचे चेक प्वॉइंट, कहा मुस्तैदी के साथ करो वाहनों की जांच

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह चेक प्वाइंट बनाया गया है। बुधवार की रात कलेक्टर छवि भारद्वाज और एसपी निमिष अग्रवाल ने अंध मूक (भेड़ाघाट बाईपास ) चौराहा स्थित एसएसटी चेक प्वॉइंट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसटी प्रभारी को मुस्तैदी से वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं।

समय पर रहें ड्यूटी पर तैनात
कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने बाईपास चौराहा चेक प्वॉइंट पर संधारित रजिस्टर का मुआयना किया। उन्होंने दल प्रभारी विनोद प्रकाश सिंह सहित सभी सदस्यों को तय समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहने के सख्त हिदायत दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने एसएसटी प्रभारी से वाहनों को जांच और कार्यवाही में होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने एसएसटी प्रभारी को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए यदि कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो बिना संकोच के तुरंत उन्हें फोन करें। वे रात को तीन बजे भी उनकी मदद को आने के लिए तैयार रहेंगे।

हर संदिग्ध वाहनों की करो जांच
भेड़ाघाट बाईपास चौराहे के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पाटन - जबलपुर की सीमा पर बिनैकी एसएसटी चेक प्वॉइंट का निरक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग से गुजर रहे वाहनों को रुकवाकर एसएसटी दल के सदस्यों से जांच भी कराई। कलेक्टर ने इस मौके एसएसटी दल प्रभारी को सन्दिग्ध नजर आने पर प्रत्येक वाहन की सघन जांच करने के निर्देश दिए। श्रीमती भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक से चेक पॉइंट पर रात्रि के समय पुलिस बल की उपलब्धता बढ़ाने के लिये कहा। पुलिस अधीक्षक ने बिनैकी एसएसटी प्रभारी को  चेक पॉइंट पर रखे गए स्टॉपर्स को इस तरह रखने के निर्देश दिए जिससे कि हर वाहन वहां रुके। पुलिस अधीक्षक ने एसएसटी प्रभारियों को सम्बंधित पुलिस थाना के प्रभारी से निरंतर सम्पर्क में रहने की बात कही।

Created On :   3 April 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story