कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, गौरिहार में 77.97 और बकस्वाहा में 79.93% मतदान

By - Safal Upadhyay |2 July 2022 2:40 AM GMT
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, गौरिहार में 77.97 और बकस्वाहा में 79.93% मतदान
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। जिले में दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छुटपुट विवादों के बीच बड़ामलहरा में सर्वाधिक 80.59 फीसदी मतदान हुआ है। यहां मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के साथ बड़ामलहरा और बकस्वाहा के कई मतदान और मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के गौरिहार में 78 और बकस्वाहा में 80 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। बड़ामलहरा क्षेत्र में जहां एक प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है, वहीं गौरिहार में पीठासीन अधिकारी शराब पीकर काम कर रहा था।
जिले में 3 स्थानों पर कहां कितने पड़े वोट
ब्लॉक मतदान
बकस्वाहा 60643
गौरिहार 138537
बड़ामलहरा 136668
Created On :   2 July 2022 8:10 AM GMT
Next Story