कलेक्टर ने किया नि:शुल्क प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारंभ

Collector launched free publication dose campaign
कलेक्टर ने किया नि:शुल्क प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारंभ
पन्ना कलेक्टर ने किया नि:शुल्क प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ किया। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आगामी सितम्बर माह तक निरंतर नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज का अभियान संचालित होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना बूस्टर डोज के न रहें। उन्होंने अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए व्यक्तियों से बातचीत कर प्रोत्साहित भी किया।  
उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव आरंभ किया गया है। आजादी के 75वें वर्ष में शुरू हुआ यह अभियान 75 दिन तक निरंतर जारी रहेगा। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली हैए वे सभी प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। जिन व्यक्ति को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया गया है उन्हें प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जाएगी। आगामी 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर और 28 सितम्बर को वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा।

Created On :   22 July 2022 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story