- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: बच्चों के विरूद्ध होने वाले...
सतना: बच्चों के विरूद्ध होने वाले सायबर क्राइम की टोल फ्री नम्बर-18001027222 पर दर्ज कराएं शिकायत

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना कोविड-19 के कारण लॉकडाउन दौरान बच्चों के इंटरनेट पर अधिक समय बिताने से बच्चे ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि कई लोग इन बच्चों को कामुक और हिंसक सामग्री भेज सकते है। बच्चों के इंटरनेट उपयोग के समय उनकी देखभाल आवश्यक है। कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी के बढ़ने के कारण ऑनलाइन सेक्सुअल उत्पीड़न में वृद्धि के संबध में सी-सेम के अध्यन निष्कर्षो अनुसार अवगत कराया गया है। रिर्पोट में दिये गये सुझाव अनुसार बच्चों के विरूद्ध होने वाले सायबर क्राइम की रोकथाम हेतु नेशनल सायबर क्राइम रिर्पोटिग पोर्टल- https://cybercrime.gov.in# एवं टोल फ्री नंबर-18001027222 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके अतिरिक्त बच्चों को सेफ टच एवं अनसेफ टच की जानकारी कोमल मूवी के लिंक- https://www.youtube.com/watch?v=CwzoUnj0Cxc से भी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   24 July 2020 2:53 PM IST