- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएम हेल्पलाइन में पहुँची छात्र की...
सीएम हेल्पलाइन में पहुँची छात्र की शिकायत -कुलसचिव ने अपनी जेब से अदा कर दी फीस
पोस्टल फीस नहीं देने की थी जिद, कलेक्ट्रेट में आयोजित वीसी में सीएम ने की सराहना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एलएलबी कर चुका एक छात्र डिग्री पाने के लिए पोस्टल फीस देने तैयार नहीं था। इसके चलते विवि प्रशासन छात्र को डिग्री नहीं दे रहा था, जिसकी शिकायत छात्र ने कुछ दिनों पहले सीएम हेल्पलाइन पर कर दी थी। इसके निराकरण के लिए कुलसचिव दीपेश मिश्र ने खुद छात्र की पोस्टल फीस जमा कर गत माह की 26 तारीख को डिग्री छात्र को सौंप दी। गुरुवार को आयोजित समाधान एक दिवस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने उक्त मामले की समीक्षा की और कुलसचिव के इस प्रयास की सराहना की। साथ ही कुलसचिव द्वारा जमा की गई फीस को वापस करने की बात प्रिंसिपल सेक्रेटरी उच्च शिक्षा से कही। इस संबंध में विवि के कुलसचिव दीपेश मिश्र ने बताया कि एलएलबी कर चुके अधारताल निवासी अनवर हुसैन को डिग्री चाहिए थी, इसके एवज में विवि प्रशासन ने उससे आवेदन करने कहा था। रादुविवि में डिग्री के आवेदन के साथ 100 रु. पोस्टल फीस देनी होती है। इधर छात्र का कहना था कि उसने अपने फाइनल ईयर में डिग्री शुल्क पहले ही दे दिया है और उसे स्पीड पोस्ट के जरिए नहीं, बल्कि प्रत्यक्षतौर पर मौजूद रहते हुए डिग्री चाहिए, इसलिए वह पोस्टल शुल्क नहीं देगा। छात्र के अड़े होने पर कुलसचिव ने ही डिग्री पोस्टल शुल्क जमा करना बेहतर समझा। वीसी में सीएम ने कुलसचिव दीपेश मिश्र को निर्देश दिए कि विवि के जो छात्र व्यक्तिगत तौर पर डिग्री लेना चाहते हैं तो उन्हें वो सुविधा भी दी जाए और जो स्पीड पोस्ट से डिग्री चाहते हैं तो उनकी डिग्री पोस्ट के जरिए उनके घर भेजी जाए।
Created On :   5 March 2021 3:43 PM IST