घरेलू और जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतें निपटीं

Complaints related to domestic and land disputes resolved
घरेलू और जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतें निपटीं
एसपी की मौजूदगी में हुआ सीएम हेल्पलाइन की 141 शिकायतों का निराकरण घरेलू और जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतें निपटीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एसपी ऑफिस में बुधवार को सीएम हेल्पलाइन एवं जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 141 शिकायतों का निराकरण किया गया। शिविर में विभिन्न स्थानों से आए 239 लोगों ने घरेलू एवं जमीनी विवाद सहित रुपयों के लेन-देन संबंधी शिकायतें भी रखीं। इन शिकायतों का त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए गए।
शिविर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अलावा एएसपी (शहर) गोपाल प्रसाद खाण्डेल, संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप शेण्डे, शिवेश सिंह बघेल आदि की मौजूदगी में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की शिकायतें भी निराकृत की गईं। इसके अलावा 98 शिकायतों में जाँच लंबित होने पर एसपी द्वारा संबंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को त्वरित निराकरण संबंधी दिशा निर्देश दिये गये। शिविर में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, प्रभात शुक्ला, एम.पी. प्रजापति, सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, अखिलेश गौर एवं उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह आदि ने शिकायतकर्ताओं को समुचित मार्गदर्शन भी दिया।

 

Created On :   7 Dec 2022 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story