कांग्रेस ने प्रदर्शन धरना देकर किसान आंदोलन को दिया समर्थन 

जनता के राहत के लिए दस सूत्री मांग  कांग्रेस ने प्रदर्शन धरना देकर किसान आंदोलन को दिया समर्थन 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर कांग्रेस कमेटी एवं अन्य विपक्षी दल के पदाधिकारियों के द्वारा शनिवार को सिविक सेंटर में भाजपा  केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों के पदअधिकारी भी उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन किया गया । जबलपुर में आंदोलन 10 सूत्री मांगे को लेकर,  सभी दलों ने आंदोलित किसान आंदोलन को समर्थन दिया। सरकार से मांग की गई कि कोविड के कारण जान गवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 7500 रुपया महीना दिया जाए । तीनों काले कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाएं। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस से एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दी जाए। देश की बेशकीमती संपत्तियों एवं कंपनियों के निजी हाथों में सौंपना सरकार बंद करें । मनरेगा योजना में 200 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान करें। पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए । सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्य योजना बनाएं ।
 

Created On :   25 Sep 2021 2:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story