दोस्ती टूटने पर युवती को बदनाम करने की साजिश - इंदौर में युवती को परेशान करने वाला आरोपी जबलपुर का निकला

Conspiracy to discredit the girl on breaking of friendship - accused of harassing the woman in Indore from Jabalpur
दोस्ती टूटने पर युवती को बदनाम करने की साजिश - इंदौर में युवती को परेशान करने वाला आरोपी जबलपुर का निकला
दोस्ती टूटने पर युवती को बदनाम करने की साजिश - इंदौर में युवती को परेशान करने वाला आरोपी जबलपुर का निकला

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के एक ही कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोस्ती होने के बाद मोबाइल पर चैटिंग शुरू हो गई। चैट के दौरान किसी बात पर आपसी मनमुटाव होने पर युवती ने अपने साथी से बातचीत करना बंद कर दिया। इस बीच युवती जॉब करने इंदौर चली गई तो आरोपी युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती के फोटो का उपयोग कर अश्लील मैसेज पोस्ट कर दिया था। इसकी शिकायत राज्य साइबर सेल इंदौर से की जाने पर वहाँ की टीम ने जबलपुर आकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार युवती ने इंदौर में साइबर सेल को एक शिकायत देकर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो का उपयोग कर अश्लील मैसेज पोस्ट किया गया है जिससे उसकी बदनामी हो रही है। युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर साइबर टीम ने जाँच शुरू की। जाँच के दौरान फेसबुक में फर्जी आर्डडी बनाने वाले संदिग्ध की पहचान संदीप सेन पिता राम प्रसाद सेन निवासी पटेल मोहल्ला यादव कॉलोनी के रूप में की गई। साइबर टीम ने यहाँ आकर उसे दबोचकर पूछताछ की तो उसने अपराध करना कबूल किया। साइबर सेल इंदौर एसपी जितेंद्र सिंह के निर्देश पर यहाँ आए निरीक्षक अंबरीश मिश्रा और हवलदार रामपाल ने आरोपी के पास से मोबाइल व सिम बरामद की है।
 

Created On :   4 March 2020 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story