फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन हड़पने की साजिश

Conspiracy to grab land by presenting fake documents
फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन हड़पने की साजिश
फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन हड़पने की साजिश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित डगडगा हिनौता में एक भू-स्वामी की मौत के बाद खुद को इकलौता वारिस बताने के लिए पेश किए गये दस्तावेज फर्जी पाये गये। दस्तावेजों की जाँच के बाद जमीन हड़पने की साजिश कर जमीन का नामांतरण कराने के लिए कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।  सूत्रों के अनुसार तिलवारा पुलिस को तहसीलदार जबलपुर न्यायालय से एक प्रतिवेदन भेजकर अवगत कराया गया था कि  अनावेदक छोटेलाल गोंड़ के द्वारा सूरज प्रसाद नामक व्यक्ति  को अपना दादा बताते हुये, सूरज प्रसाद की मृत्यु होना एवं अपने आपको इकलौता वारिस बताकर उनके नाम पर जो जमीन ग्राम हिनौता में है का नामांतरण कराने हेतु भ्रामक जानकारी दी गयी है।  न्यायाल य के संज्ञान में आने पर  आवेदन निरस्त कर दिया गया।  जाँच में पाया गया कि छोटेलाल उर्फ नर्बद उर्फ नरबदुआ गोंड़ निवासी पिंडरई भेड़ाघाट के द्वारा बेईमानी व कपटपूर्वक छल के प्रयोजन से कूटरचित दस्तावेजों की रचना की गयी एवं शपथ पत्र पेश कर  अपने आपको सूरज प्रसाद का वारिसान बताया गया है। इस फर्जीवाड़े के लिए आरोपी  छोटलाल गोंड़ के विरुद्ध  धारा 177, 193, 419, 465, 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

Created On :   2 March 2020 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story