डीजल की कालाबाजारी पकडऩे पर आरक्षक की हत्या -बाइक में मारी ट्रैक्टर से ठोकर, फिर चढ़ा दी ट्राली

Constable killed on diesels black marketing - bike stalled by tractor killed, then trolley boarded
डीजल की कालाबाजारी पकडऩे पर आरक्षक की हत्या -बाइक में मारी ट्रैक्टर से ठोकर, फिर चढ़ा दी ट्राली
डीजल की कालाबाजारी पकडऩे पर आरक्षक की हत्या -बाइक में मारी ट्रैक्टर से ठोकर, फिर चढ़ा दी ट्राली

डिजिटल डेस्क सतना । डीजल की कालाबाजारी पकडऩे पर रविवार की दोपहर दिन दहाड़े पुलिस के एक आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि नयागांव थाने में पदस्थ आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह दोपहर 3 बजे एक समन की तामीली कराकर बाइक से चित्रकूट की ओर लौट रहे थे, उसी दौरान उन्हें अवैध डीजल से लोड एक ट्रैक्टर ट्राली मिली। ट्रैक्टर में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भरतकूप का रहने वाला रामऔतार पटेल और 2 अन्य आरोपी सवार थे। आरक्षक ने जब डीजल के परिवहन के संबंध में बात की तो आरोपी परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने तीनों को थाने चलने को कहा और ट्रैक्टर के आगे-आगे बाइक से चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से एसपी ने बताया कि पथरा गांव के पास पीछे-पीछे आ रहे ट्रैक्टर सवारों ने पीछे मुडकऱ भागने की कोशिश की। जब आरक्षक ने भागते देखा तो वो भी आरोपियों का पीछा करने लगे। इसी बीच ट्रैक्टर के ड्राइवर ने साइड से बाइक को ट्राली की ठोकर मारी। बाइक समेत आरक्षक के सड़क में गिर जाने पर डीजल से लोड ट्राली चढ़ा दी। रक्षक प्रबल प्रताप सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। नयागांव थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   15 Jun 2020 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story