गंदा व बदबूदार पानी पीने मजबूर हैं सुहागी के वाशिंदे, त्वचा व पेट के मरीजों की बढ़ी संख्या

Consumers are forced to drink dirty and smelly water, increased number of patients
गंदा व बदबूदार पानी पीने मजबूर हैं सुहागी के वाशिंदे, त्वचा व पेट के मरीजों की बढ़ी संख्या
गंदा व बदबूदार पानी पीने मजबूर हैं सुहागी के वाशिंदे, त्वचा व पेट के मरीजों की बढ़ी संख्या

विडंबना - नालियों से निकलीं लाइनों में हो गया लीकेज, घरों तक पहुँच रहा बेहद दूषित जल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सुहागी के हजारों लोग इन दिनों नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। इन लोगों को पीने के लिए नाली का गंदा और बदबूदार पानी दिया जा रहा है, जिसे पीकर कई लोगों को पेट और त्वचा संबंधी बीमारियाँ हो चुकी हैं। यहाँ रहने वाले अखिलेश पटेल, सोनू सेन, श्यामलता पटेल और कुसुम बाई का आरोप है कि कई महीनों से यह समस्या सामने खड़ी है। सैकड़ों लोग तो दूर-दूर से पानी लाने मजबूर हैं ताकि उन्हें यह गंदा और बदबूदार पानी न पीना पड़े। नगर निगम के 15 नम्बर जोन सुहागी के अंतर्गत आने वाले शंकर नगर में पाँच सौ से अधिक परिवार रहते हैं और यहाँ कई महीनों से गंदे पानी की समस्या से सभी लोग परेशान हो चुके हैं। कई मर्तबा नगर निगम अधिकारियों को शिकायत की गई, उन्हें गंदा पानी दिखाया गया लेकिन हर बार यही कहा गया कि जल्द ही समस्या हल कर दी जाएगी।
डॉक्टरों के चक्कर काट रहे लोग-बताया जाता है कि जो लोग गंदे पानी को बिना उबाले या साफ किए पी रहे हैं,  उनमें से बहुत से लोगों को पेट की बीमारियाँ हो रही हैं, पीलिया और डायरिया तो आम बात हो गई है। इसी प्रकार बहुत से लोगों को त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह समस्या कितनी गंभीर हो गई है।
अंदर जा रहा नालियों का पानी- शिकायत में लोगों ने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में जो पाइप लाइनें डली हैं, वे नालियों के अंदर या ऊपर ही हैं और उनमें लीकेज है जिससे नालियों का पानी पाइप लाइन के अंदर चला जाता है और बाद में यही पानी घरों तक पहुँचता है। निगम अधिकारियों से माँग की गई है कि जहाँ भी पाइप लाइनें नालियों के पानी के अंदर हैं, उन्हें नए सिरे से डाला जाए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। 
इनका कहना है
गंदे पानी की शिकायत को लेकर जोन के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्वे करें और ये देखें कि किन क्षेत्रों में यह समस्या है। वहाँ की पेयजल लाइनों की जाँच की जाए, इसके बाद सुधार करा दिया जाएगा जिससे यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम 

Created On :   10 April 2021 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story