डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

बरेला स्थित पथरीजा रेस्टॉरेंट में आधी रात को हुई वारदात डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, अधिवक्ता पर जानलेवा हमला



डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र स्थित पथरीजा रेस्टॉरेंट में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे एक पार्टी के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर विवाद हुआ। वहाँ मौजूद अधिवक्ता ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उन्हें पार्किंग में बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बरेला पुलिस के अनुसार कटंगी निवासी शराब कारोबारी बिट्टू सहगल के अधिवक्ता पुत्र अक्षित सहगल उम्र 28 वर्ष बीती रात खाना खाने के िलए पथरीजा रेस्टॉरेंट गये थे। वहाँ पर रात करीब डेढ़ बजे डीजे बजाने की बात को लेकर करण टंडन और वरुण होंडा का रेस्टॉरेंट कर्मियों से विवाद होने लगा। विवाद होता देख रेस्टॉरेंट में मौजूद अक्षित ने बीच-बचाव किया तो दोनों उससे विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख रेस्टॉरेंट संचालक व अन्य ने मामला शांत कराया। इसके बाद करण व वरुण रेस्टॉरेंट से चले गये। रात करीब ढाई बजे वे अपने साथ कुछ बाउंसरों को लेकर पहुँचे और अक्षित को पार्किंग के पास बुलाया और उस पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में गहरा घाव होने पर अक्षित को करीब 25 टांके लगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कोविड नियमों का उल्लंघन-
जानकारों के अनुसार जिस समय विवाद हुआ, उस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन कर रेस्टॉरेंट खुला था और करीब दो सौ लोग मौजूद थे। यह रेस्टॉरेंट नर्मदा तट से 5 किलोमीटर के दायरे में होने का दावा भी किया जा रहा है। इतनी रात तक रेस्टॉरेंट खुला था और नियम-कायदों का पालन कराने वाली पुलिस मौन थी, इसे लेकर भी चर्चाएँ हैं।

 

Created On :   5 Sept 2021 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story