- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहकारी बैंक का सीईओ को 20 हजार की...
सहकारी बैंक का सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त टीम ने सोमवार की दोपहर सिविक सेंटर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ वीरेश कुमार जैन (62) को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी सीईओ द्वारा कृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधक को उसके पद पर बहाल करने के लिए रिश्वत की माँग की गई थी। जैसे ही आरोपी ने आवेदक से रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम वहाँ पहुँच गई।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि मझौली स्थित कृषि साख सहकारी समिति तलाड़ के निवर्तमान प्रबंधक राधे लाल यादव ने लोकायुक्त को दी शिकायत में बताया कि प्रशासक द्वारा उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। उक्त आदेश के विरुद्ध उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर स्थगन आदेश जारी किया गया था। स्थगन आदेश जारी होने पर सीईओ द्वारा आवेदक राधे लाल की बहाली के लिए 20 हजार की माँग की गई थी। शिकायत का सत्यापन कर लोकायुक्त टीम ने आवेदक को रंगे नोट लेकर सीईओ वीरेश जैन के पास भेजा। जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, लोकायुक्त टीम ने सीईओ को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को मुचलके पर रिहा किया। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप बरकड़े, निरीक्षक कमल उईके, भूपेंद्र कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।
Created On :   26 Dec 2022 10:23 PM IST