तीन माह बाद कोरोना विस्फोट, 5 संक्रमित मिले

Corona explosion after three months, 5 infected found
तीन माह बाद कोरोना विस्फोट, 5 संक्रमित मिले
चिंता बात यह कि 5 नए संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल तीन माह बाद कोरोना विस्फोट, 5 संक्रमित मिले

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच शहर में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ 5 नए मरीज मिले हैं। करीब तीन माह बाद मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है। चिंता इस बात को लेकर है कि 5 नए संक्रमितों में दो बच्चे भी हैं। मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। एक साथ मरीजों की संख्या बढऩे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हुईं और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई। संक्रमितों को मेडिकल भेजने की तैयारी है। जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5 हजार 674 सैम्पल्स की जाँच की गई है। इस दौरान एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है, वहीं स्वस्थ होने पर एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।
12 और 16 वर्ष के भाई-बहन
5 नए संक्रमितों में दो भाई-बहन हैं, जिनकी उम्र 12 और 16 वर्ष है। दोनों ही राइट टाउन निवासी हैं। जानकारी के अनुसार दोनों की सैंपलिंग निजी लैब से की गई थी, जिसमें गुरुवार को रिपोर्ट पॉॅजिटिव मिली है, स्वास्थ्य विभाग परिवार के अन्य सदस्यों की सैंपलिंग कराने की तैयारी में है। इसके अलावा राइट निवासी एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित मिला। 2 अन्य संक्रमितों में मदन महल निवासी दंपति हैं, जो कि कुछ दिन पूर्व मुंबई से लौटे हैं।
11 सितंबर का मिले थे 9 मरीज
जिले में इससे पहले 10 सितंबर को 8 और 11 सितंबर को 9 मरीज मिले थे। इसके बाद एक बार भी नए संक्रमितों को आँकड़ा 5 तक नहीं पहुँचा। इस बीच 21 और 22 सितंबर को क्रमश: 4-4 मरीज मिले थे। दिसंबर माह में अब तक 23 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जबकि इसके मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 21 ही है।
मेडिकल में होंगे भर्ती
नए संक्रमितों को लेकर हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते, इसलिए सभी को मेडिकल भेजा जाएगा। गुरुवार को मिले संक्रमितों को भी मेडिकल भेजने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
जिले में अब तक
कुल संक्रमित - 50834
ठीक हुए - 50153
रिकवरी रेट - 98.66त्न
कुल मौतें - 675

Created On :   23 Dec 2021 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story